IMD Weather Alert: उत्तर भारत में ठंड धीरे धीरे टॉप गियर लगा रही है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से पारा माइनस के बहुत नीचे जा चुका है. दिल्ली में रजाई निकल आई है. अब ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की बारी आ गई. जम्मू-कश्मीर (J&K) से लेकर उत्तराखंड तक पारा जमाव बिंदु के काफी नीचे चला गया है. कश्मीर से लेकर दिल्ली तक सीजन की सबसे सर्द रात बीत चुकी है. अब हाड़ कंपाने वाली ठंड को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड कब से?
आज के मौसम की बात करें तो आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तर भारत के कई शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. वहीं उत्तर भारत में कोहरे की चादर छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी ने शुक्रवार की रात तापमान के 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई है. अगले 72 घंटों में तापमान में और गिरावट आएगी. तमाम वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. क्योंकि कश्मीर से लेकर कई शहरों में अलाव जलने लगे हैं.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.